चंदौली, अगस्त 5 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आयोजित स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक में मरीजों को बेहतर सुविधा देने की बात कहीं गई। ताकि स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश सिंह ने कहा टीवी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता जरुरी है। केन्द्र पर आने वाले संभावित टीवी के मरीजों का बलगम का नमूना लेकर परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजे ताकि समय रहते रोग की पहचान कर मरीज का इलाज शुरु हो सके। कहा कि 30 सितंबर तक ग्राम पंचायतों मे अभियान चलाया जाएगा। स्थानांतरण के बाद अन्य जनपदों से आए आधा दर्जन नवागत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित उपस्थित रहकर अपने कार्यों को संपादित कर...