साहिबगंज, जुलाई 20 -- बरहड़वा , प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा में शनिवार को कुल 12 टीबी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा गोद लिया गया। इसके साथ ही मरीजों को पोषण किट का वितरण भी किया गया, जिससे उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिल सके। इस में निक्षय मित्र बनकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार, बीपीएम दिनेश कुमार, एसटीएस वसीम अख्तर, बैम दिनेश कुमार, लिपिक प्रधान देवव्रत राय और बीडीएम प्रताप कुमार ने व्यक्तिगत रूप से दो-दो टीबी मरीजों को गोद लिया। टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ उन्हें आवश्यक पोषक आहार से भरपूर किट भी सौंपी गई, जिसमें दाल, चना, चावल, तेल, सोया बड़ी, मूंगफली, पोषक बिस्कुट और न्यूट्री मिक्स जैसे आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थीं। इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण सहयोग देकर उनकी रोग प्रति...