सहारनपुर, जुलाई 22 -- गंगोह। ग्राम मुबारिकपुर निवासी एक ग्रामीण की टीवी देखते समय हार्टअटैक होने से मौत हो गई। वह घर का अकेला प्राणी था। उसका अंतिम संस्कार भी गांव वालों ने इकट्ठा होकर किया। बीते तीन साल के भीतर ही उसके परिवार के एक लड़की को छोड़ सभी सदस्य काल के गाल में समा चुके है। ग्राम मुबारिकपुर निवासी संजू सैनी रोडवेज बस स्टैंड पर सहयोगी के रूप में कार्य करता था। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर अपने गांव आकर दवाई लेकर टीवी देखने लगा। पड़ोस के बच्चे भी उसके पास आकर टीवी देखते रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार टीवी देखते समय उसको हार्टअटैक आ गया होगा। काफी देर बाद तक भी न उठने पर जब बच्चों ने उसे उठाने का प्रयास किया।बच्चे अपने घरवालों को बुलाकर लाये। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घर में वह अकेला ही था। उसकी पत्नी उषा, पिता पूर्ण सिंह व बेटे शिव...