वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ऐंड टीवी के लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं में प्यारे डेविड चाचा का किरदार निभाने वाले अनूप उपाध्याय ने सपरिवार वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए। अनूप उपाध्याय ने कहा कि पहली बार वाराणसी आना किसी जादू से कम नहीं रहा। मेरी यात्रा की शुरुआत भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र मंदिरों में एक, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आत्मा को पावन कर देने वाले दर्शन से हुई। सपरिवार गर्भगृह में खड़े होकर मैंने शांति का अनुभव किया। बनारस की संकरी, हलचल भरी गलियों में टहलना रोमांच से कम नहीं था। आधुनिकीकरण के बावजूद शहर ने अपनी विरासत और आध्यात्मिक को खूबसूरती से संरक्षित किया है। दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा ...