लातेहार, अक्टूबर 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुसुमटोली गांव में उस समय भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब तीन माह से लापता टीलमनी देवी अपने घर सकुशल लौटीं। टीलमनी देवी बुधन मुंडा की पत्नी हैं और मानसिक रूप से थोड़ी विक्षिप्त हैं। लगभग तीन महीने पहले वह रात में बिना बताए घर से निकल गई थीं और भटकते-भटकते गुजरात के सूरत पहुंच गई थीं। परिवारजन महीनों तक उनकी तलाश में लगे रहे। अंततः सूरत स्थित हेल्प ड्राइव फाउंडेशन और चंदवा के विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज के सक्रिय प्रयासों से महिला की घर वापसी संभव हो पाई। सूरत के माँ आस्था सामाजिक सेवा संस्थान आश्रय गृह, अलथन में हेल्प ड्राइव फाउंडेशन ने टीलमनी देवी को लगभग 69 दिनों तक संरक्षण में रखा। फाउंडेशन के संचालक तरुण मिश्रा और सहयोगी निक्की ने महिला की देखभाल करते हुए उन्हें रहने, खाने और चिकि...