सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में फ़ुटबॉल टूर्नामेंट अम्बेडकर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट में 90 से अधिक खिलाड़ियों ने टीम वर्क के साथ शानदार खेलभावना का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जो टीम-सी और टीम-डी के बीच हुआ। टीम-सी की अगुवाई निखिल कश्यप, इंजीनियर (प्रचालन) ने की, जबकि टीम-डी के कप्तान रणदीप यादव, उप महाप्रबंधक(एफएम) थे। शानदार प्रदर्शन कर टीम-सी ने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की और चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।समापन में एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम) एवं अध्यक्ष (स्पोर्ट्स काउंसिल) तथा नवीन कुमार, अपर महाप्रबंधक(प्रचालन) एवं उपाध्यक्ष (स्पोर्ट्स काउंसिल) ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्पोर्ट्स काउंसिल ने प्रबंधन, समन्वयकों, रेफरी और सभ...