अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की प्रबंध समिति के आगामी 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में टीम शेखर सर्राफ ने सोमवार को रामलीला मैदान में विधि-विधान से हवन कर अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। पिछले कई कार्यकालों से कॉलेज प्रबंध समिति में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रही यह टीम एक बार फिर मैदान में उतरी है। श्री अक्रूरजी महाराज के जयघोष के साथ हुए इस शुभारंभ कार्यक्रम में वार्ष्णेय समाज के प्रबुद्धजन, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। टीम ने इस अवसर पर अपनी उम्मीदवार सूची भी घोषित की। अध्यक्ष पद पर धीरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रज्ञा वार्ष्णेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए श्याम भैया को मैदान में उतारा गया है। सचिव पद के लिए सीए गौरव वार्ष्णेय, वरिष्ठ संयुक्त सचिव के लिए मुकेश वार्ष्णेय, ...