कौशाम्बी, जून 26 -- नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम मधुसूदन हुल्गी के मार्गदर्शन में गुरुवार को उदयन सभागार में विकसित कौशाम्बी अभियान के ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को स्वास्थ्य,पोषण समेत विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा जनपद/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की 10-10 लोगों की टीम बनाकर सभी से अलग-अलग इस कार्य में आने वाली चुनौतियों एवं उसके समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सभी को टीम वर्क के साथ कार्य के सम्बन्ध में प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा 10-10 ग्रुप की पांच टीमों का गठन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि एवं पशुपालन विभाग शामिल हैं। सामाजिक विकास कार्यशाला में बताय...