गंगापार, दिसम्बर 20 -- इफको घियानगर फूलपुर के मुक्तांगन परिसर में इफको प्रबंध निदेशक के प्रथम आगमन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इफको प्रबंध निदेशक केजे पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सहकार की भावना के साथ इफको एक संस्था नहीं बल्कि एक परिवार है। टीम भावना के साथ सभी कार्य करते है जो कि हमारी कार्य संस्कृति है। संयंत्र की स्थिति प्रगतिशील है तथा यहाँ का युवा कार्यबल इस संयंत्र को नवीन बनाता है। फूलपुर इकाई प्रमुख पीके सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशक की दूरदर्शी सोच तथा प्रेरणात्मक मार्गदर्शन से हमारी संस्था अपने वांक्षित लक्ष्य तक पहुंचेगी। इफको उर्वरक निर्माण के साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक धरोहरों को संजोती है।सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी कार्य प्रणाली को मजबूत बनाता है। सांस्कृति संध्या में भूपे...