पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। पांच दिवसीय रोटरी शरद मेले का आयोजन शुक्रवार से होगा। इसकी तैयारियां कर ली गई है। रामा कॉलेज ग्राउंड पर 12 से 16 दिसंबर तक के आयोजित होने वाले मेले में तमाम गतिविधियां और स्टाल रहेंगे। मेला चेयरमैन देवेश बंसल ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर मेला कमेटी ने बारीकी से तैयारियों का अवलोकन किया। मेला स्टाल इंचार्ज को-चेयरमैन अवधेश गुप्ता ने बताया सभी स्टाल व्यवस्थित रूप से लगाए गए हैं। जिससे किसी एक स्थान पर भीड़ इकट्ठी न हो। विशेष अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस व अलग कक्ष अलग से बनाए गए है। तैयारियों को देखने पहुंचे परविंदर सिंह सहमी, डॉ अनिल सक्सेना, डॉ अनुरिता सक्सेना, पूजा छाबड़ा, देवेंद्र सिंह छाबड़ा, अनिल अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल,रवि अग्रवाल,पंकज महातिया,गौरव अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...