रायबरेली, जून 19 -- रायबरेली। जीआईसी मैदान में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया गया। टीम ने राम सजीवन खजला भंडार से खोए का नमूना लिया। पाठक का जिला भंडार से भी खोए का नमूना लिया। माहेश्वरी कुल्फी की जांच की गई। लीलावती फ्लोर मिल से आटा व नेहरू नगर में एक किराना की दुकान से नमकीन का नमूना लिया गया है। नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...