बदायूं, मई 11 -- थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर बाल विवाह की जानकारी पर टीम ने तत्काल कार्रवाई की। जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों वर पक्ष के लोगों को हिदायत देकर छोड दिया और वधु पक्ष को समझाकर शपथ पत्र लिया है। क्षेत्र के एक गांव में शाहजहांपुर के युवक से शादी होनी थी। रविवार को बारात जानी थी सूचना पर जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार सिंह के साथ थाना प्रभारी उसहैत मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर विवाह को रुकवा दिया। इस तरह दो बाल विवाह के मामलों पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...