जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई, निज प्रतिनिधि बाबा गणिनाथ सेवा टीम जमुई के 27 वी यात्रा के क्रम लक्ष्मीपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में साफ़ सफाई अभियान चलाया गया। टीम ने मंदिर परिसर की साफ सफाई एवं पौधारोपण भी किया। टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि टीम के सदस्य हर रविवार को जिले के विभिन्न मंदिर परिसर जाकर वहां के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। मौके पर बाबा गणिनाथ सेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता, आर्टेक्ट सागर कुमार, विद्याशंकर उपाध्याय, प्रभाकर रावत, राजीव रंजन, प्रमोद रावत, सोनू रावत, अनिल कुमार एवं स्थानीय दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे। टीम के साथ स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग इस अभियान में रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...