जमुई, नवम्बर 23 -- जमुई, निज प्रतिनिधि। बाबा गणिनाथ सेवा टीम जमुई के 25 वीं यात्रा के क्रम में भगवान महावीर मंदिर मलयपुर परिसर में साफ़-सफाई एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम के साथी हर रविवार किसी न किसी मंदिर परिसर की सफाई के कार्य में जुटे हैं। इस क्रम आसपास के ग्रामीणों का भी सहयोग रहता है। टीम के लोग साफ सफाई से होने वाले फायदे के बारे में भी बताने का कार्य कर रहे हैं। मौके पर, डा. जंग बहादुर सिंह, विद्या शंकर उपाध्याय, कुंदन, ई० दयाशंकर, अभिषेक सिंह शर्म, प्रमोद रावत, सोनू रावत, प्रभाकर रावत, राजीव रंजन, साहिल सिंह एवं आसपास के ग्रामीण लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...