चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत केंद्र व राज्यस्तरीय टीम ने खूंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरु एवं चक्रधरपुर प्रखंड के अयोध्या गांव का एमडीए आईडीए कार्यक्रम की गुणवत्ता जांच के लिए दौरा किया। इस दौरान टीम ने दवा प्रशासकों से मुलाकात कर दवा वितरण एवं सेवन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। केंद्रीय टीम में डॉ. किरण स्वप्निल अखाड़े (क्षेत्रीय निर्देशक छत्तीसगढ़), अंशु प्रिया (राज्य वित्तीय कंसलटेंट) तथा जिला स्तर से डॉ. मीना कालुंडिया (एसीएमओ), शशिभूषण महतो (जिला सलाहकार), मनीष सिन्हा एफएल ब्लॉक टीम मनोज सिंहा हलधर महतो, वीबीडी इंचार्ज, निरंजन कुमार,जर्मन लाल मंडल एमपीडब्ल्यू शांति ठाकुर (सहिया) पार्वती नायक (सेविका) और बड़ी संख्या में...