रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली। मिलावट खोरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खाद्य विभाग ने धौरहरा गांव में छापेमारी कर एक फैक्ट्री को पकड़ा। जहां काफी संख्या में पनीर बनती मिली। टीम ने मिलावटी पनीर का नमूना लेने के बाद उसे वहीं पर नष्ट कराया। इसके साथ दो सौ लीटर दूध भी नष्ट कराया। बुधवार को खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग ने सलोन थाना क्षेत्र के उमरान बाजार के धौरहरा गांव में राधा डेरी एंड मिल्क प्रोडक्ट फैक्ट्री में छापा मारा। टीम को मौके पर 150 किलोग्राम पनीर मिली, जो खाने योग्य नहीं थी। टीम ने उसे नष्ट कराया । वहीं दो लीटर दूध भी मिलावटी मिला। टीम ने उसे भी नष्ट कराया। साथ ही दोनों का सैम्पल भी लिया। मिलावटी खेल में शामिल इस फैक्ट्री के पास कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। टीम ने इस के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...