गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। स्थानीय सीएचसी व उसके अन्तर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य सेन्टर पीएचसी की सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए बलरामपुर से दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को पहुंचकर जांच शुरू किया। बलरामपुर के सीएमओ व एसीएमओ शनिवार की सुबह सीएचसी अमेठी पहुंचे। सीएचसी में सुविधाओं को परखने के बाद आयुष्मान आरोग्य सेन्टर डेढ़पसार परसावां मुंशीगंज गए। वहां सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं, दवाओं व उपकरणों को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. सौरभ सिंह भी मौजूद रहे। रविवार को टीम पीएचसी का निरीक्षण करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...