लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- दुकान पर अवैध कब्जेदारी के मामले में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंचे। टीम ने अवैध कब्जा हटवाकर दुकानदार को दुकान का कब्जा सौंपा। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं दुकानों के आवंटन में नगर पंचायत के कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अधिशासी अभियंता गौरव सिंह का कहना है कि नगर पंचायत की सभी दुकानों की जांच कराई जाएगी। नगर पंचायत धौरहरा से करीब तीन वर्ष पहले मेन बाजार में 90 पक्की दुकानों का निर्माण कराया गया। निर्माण पूरा होने के बाद दुकानों का आवंटन किया गया। यहां एक दुकान पर अवैध कब्जा होने की लगातार मिल रही शिकायतों पर मंगलवार दोपहर में नायब तहसीलदार बीरेंद्र यादव, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी गौरव सिंह व कोतवाली प्रभारी सुरेश मिश्रा, कस्बा प्रभारी बीरेंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे। द...