फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कायमगंज, संवाददाता गुरुवार को आई टीम ने सीएचसी कायमगंज का निरीक्षण किया। टीम में डीएमएच दीपक कुमार और डीसीपीएम मंजरी गुप्ता ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया और रिकॉर्डों की जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने सबसे पहले दवा स्टोर में जाकर दवाओं का स्टॉक और रजिस्टर का मिलान किया, जो सही पाया गया। इसके बाद लैब विभाग का निरीक्षण किया गया, जहां जांचों की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। अधिकारियों ने इलेक्ट्रोलाइट मशीन के बारे में पूछा तो बताया गया कि मशीन आ चुकी है, लेकिन नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद चालू की जाएगी। टीम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांचों और एचआईवी विभाग के रिकॉर्ड की भी जांच की। इसके बाद अधिकारी लेबर रूम पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ नर्सों से जानकारी लेकर दस्तावेजों की गहन प...