सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर। चिलकाना क्षेत्र में विद्युत निगम टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर विद्युत चोरी पकड़ी है। कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। चिलकाना के पठेड़ में विद्युत विभाग के एसडीओ पीसी सागर और पुलिस के साथ दिन निकलने से पहले ही छापेमारी की। विद्युत केबिल में कट मारकर चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीओ ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में इमरान, मसरूर, दिनेश सैनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...