सीतामढ़ी, अप्रैल 8 -- परसौनी। डीएम के नर्दिेश पर श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय में बाल श्रम उन्मूलन के उद्देश्य से विशेष धावा दल ने सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विभन्नि व्यावसायिक प्रतष्ठिानों पर औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की गई। जहां से कुल छह बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। विभाग की धावा दल और स्थानीय थाना की पुलिस टीम के संयुक्त रूप से जांच की गई। मुक्त कराकर उनके पुनर्वास की दिशा में पहल की गई। टीम में शामिल पदाधिकारी ने प्रतष्ठिान मालिकों को बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि भवष्यि में ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्रम अधीक्षक रमाकांत, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के स...