बगहा, अगस्त 1 -- नरकटियागंज। प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल की जांच की। जांच टीम में डीपीएम अमित अंचल व डॉ अर्श मुन्ना शामिल थे। जांच के क्रम में उन्होंने घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात डॉ अबरार आलम, उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार समेत तीनों जीएनएम से पूछताछ की। गर्भवती महिलाओं की भर्ती से जुड़े रजिस्टर आदि को भी देखा। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रसूता नगमा खातून मौत मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। गौरतलब हो कि अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को प्रसव के दौरान रोआरी गांव निवासी अजहर राय की 22 वर्षीय पत्नी नगमा खातून की मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया था।

हिंदी हिन्दुस्ता...