गढ़वा, जुलाई 22 -- केतार। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में सोमवार को जांच टीम पहुंची। टीम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज व जिला कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज के अलावा बीपीएम रवि कुमार वैद्य शामिल थे। उन्होंने विद्यालय को आवंटित राशि का खर्च, विद्यालय में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था और खेल सामग्रियों की बारीकी से जांच की। अधिकारियों ने भ्रमण में शामिल छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, उनके लिए की गई व्यवस्थाओं और विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री की जांच की। प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय को आवंटित राशि, खेल सामग्री, बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण सहित अन्य कार्यक्रमों की जांच की गई। साथ ही पदाधिकारियों के द्वारा सभी चीजों का अवलोकन किया गया।

हिंदी हिन्द...