घाटशिला, मई 11 -- घाटशिला। शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाराजुड़ी में नेशनल टीम के द्वारा एनक्यूएएस का आकलन किया गया। इस टीम में रायपुर से डॉ. अभ्युदय शक्ति तिवारी एवं पटना से डॉ. कोमल रमन खोबरागड़े शामिल हुए थे। इनके द्वारा सात महत्वपूर्ण सेवाओं पर आकलन किया गया। इसमें गर्भावस्था और प्रसव के दौरान देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल और किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गैर-संचारी रोगों की जांच, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन, संचारी रोगों का प्रबंधन और सामान्य रोगों का उपचार की जानकारी दी। इस आकलन में उनके द्वारा मार्किंग दिया जाएगा तथा आंकलन पूर्ण होने पर भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर का एनक्वास प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस आकलन में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. आर एन सोरेन, जिला से क्वालिटी सेल की मौसमी रानी एवं प्रेम...