नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने मंगलवार को सेक्टर अल्फा -टू में अवैध रूप से लग रहे 30 खोखे का हटाने के साथ उन्हें जब्त कर लिया। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की मदद से की गई। पुलिस बल की मौजूदगी होने की वजह से किसी ने विरोध नहीं किया। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक सेक्टर अल्फा-टू में सड़क किनारे एवं स्थायी दुकानों के सामने अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। अवैध रूप से ठेली पटरी लगने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। इस पर अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम मंगलवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 30 खोखे जब्त कर लिए। सेक्टर के लोग इन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। प्राधिकरण के ओएसडी अर्बन सर्विसेज मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा अत...