महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य तैनात डॉक्टर द्वारा मरीज को बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत पर सीएमओ ने सोमवार को दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। कस्बे के रहने वाले विकास गोयल ने उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्पताल पर इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों से बाहर से जांच कराई जाती है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद दवाओं के बावजूद मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया व निचलौल सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट तलब की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...