बागपत, अक्टूबर 10 -- दोघट कस्बे में चल रही शूटिंग वॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच कंडेरा की टीम जीता। कमेटी ने कंडेरा की टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दोघट कस्बे में चल रही शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को कंडेरा राजपुर के बीच हुए मैच में कंडेरा ने 16 -10 के अंतर से अंक प्राप्त किए। क्वाटर फाइनल में घिटौरा ने भेसवाल को 16- 8, कंडेरा ने मंडेड को 16-12, सिरसली ने लूम को 16-13, एलम ने बिजरौल को 16-7, ढिकाना ने कलीना को 15-10, सुजती ने फुगाना को 16-14, डूंगर बी ने रंछाड़ को 16-7, भेसवाल ने बडौली को 16- 8 को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मैच में कंडेरा ने मंडेड को 16-11, डूंगर ने घिटौरा की टीम को 16-7 हराकर फाइनल में टीम पहुंची। फाइनल मैच में कंडेरा की टीम ने डूंगर की टीम को 16- 10 अंतर से हराकर प्रतियोगिता जीती। रेफरी ...