नई दिल्ली, मार्च 11 -- पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने माना है कि दुबई में टीम इंडिया का अतिरिक्त फायदा मिला। हालांकि, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि भारत की टीम वाकई में दमदार थी। अफरीदी ने कहा कि उनकी घरेलू क्रिकेट दमदार है और उसमें वे इनवेस्ट करते हैं, जिसका फायदा उनको टूर्नामेंट में मिलता है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने ये भी कहा कि दुबई में अगर वर्ल्ड टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही होती तो उसे भी भारतीय टीम हरा देती, क्योंकि उनको पिच और वहां की कंडीशन्स के बारे में अच्छी तरह से पता था। शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, "उनका डोमेस्टिक क्रिकेट अच्छा है और उन्होंने शानदार सिलेक्शन इस टूर्नामेंट के लिए किया। हालांकि, मैं जानता हूं कि सभी मैचों के लिए भारत का वेन्यू चेंज नहीं हुआ था। ऐसे में उनको ...