वाराणसी, सितम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत की महाविजय का जबरदस्त जश्न काशी में मनाया गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि जीत के जश्न की शुरुआत तिलक वर्मा के बल्ले से आखिरी ओवर में निकले छक्के के साथ ही हो गई थी। शहर के तमाम हिस्सों में आतिशबाजी, भारत जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इसी ओवर में रिंकू सिंह ने जैसे ही विजयी चौका मारा बनारस खुशी से झूम उठा। एक समय ऐसा भी था जब भारत पर हार का खतरा मंडराता दिख रहा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों धैर्यपूर्ण प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को इस यादगार जीत का जश्न मनाने का मौका दिया। एक तरफ शहर में जहां जोरदार आतिशबाजी नवरात्र में ही दीवाली का आभास करा रही थी। यही नहीं शहर के पूजा पंडालों में मौजूद लोगों ने पंडाल के बाहर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उत्साही क्रिकेट प्रेमियों का ...