नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत का रिऐक्शन भी ओवल टेस्ट में टीम को मिली जीत पर आया है। भारत ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये सीरीज 3-1 से हार जाएगा, लेकिन जिस तरह से मोहम्मद सिराज ने खेल को पलटा, उसने मैच में जान फूंक दी और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। पंत ने अपनी इंजरी भी दिखाई है, जो चौथे टेस्ट के पहले दिन उनको लगी थी। वहीं, सीरीज पर उन्होंने कहा है कि ये टीम एकजुट है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए तैयार भी। ऋषभ पंत ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "एक ऐसा दौरा जिसने हमसे बहुत कुछ मांगा और बदले में उससे भी ज्यादा दिया। मुझे गर्व है कि हमारी टीम ने हर चुनौती का डटकर सामना किय...