नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। टीम होटल से जब खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए निकले तब एक शानदार नजारा दिखा। पाकिस्तान के कराची का एक क्रिकेट फैन भारतीय स्टार से ऑटोग्राफ लेने के लिए होटल के बाहर खड़ा था। उसके पास टीम इंडिया और आईपीएल की टीम आरसीबी की जर्सी थी। तभी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसका पाकिस्तानी फैन को भी शायद अंदाजा नहीं रहा होगा। पर्थ में टीम इंडिया के होटल के बाहर साहिल नाम का कराची का एक फैन खड़ा था। तभी विराट कोहली अपने किट बैग के साथ बाहर आते हुए दिखाई दिए। वह संभवतः ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के लिए निकल रहे थे जिसे टीम मैनेजमेंट ने रखा था। कोहली को देखते ही साहिल ने उनसे ऑटोग्राफ मांग लिया। यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में IND vs AUS वनडे म...