सोनभद्र, नवम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। आरएलआई विन्ध्याचल द्वारा "लीडर्स ऐज़ टीचर्स" सत्र का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नेतृत्व और युवा अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना इस सत्र का उद्देश्य रहा। सत्र को संबोधित करते हुए संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) ने अपने विशिष्ट करियर अनुभव साझा करते हुए दक्षता, सतत अधिगम, टीमवर्क और बेहतर पारस्परिक संबंधों को व्यावसायिक सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने एनटीपीसी के परिचालन परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए लचीले संचालन, राख प्रबंधन और उपयोग जैसी चुनौतियों का उल्लेख किया तथा युवाओं से नवाचार, अनुकूलनशीलता और तकनीकी उत्कृष्टता के माध्यम से इन्हें पार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के कोर वैल्यूज़ कर्मचारियों के लिए सतत सफलता और दृढ़ता का मार्गदर्शक सिद्धांत हैं। श्री साहा ने प्...