प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। डॉ. तारिक महमूद ने टीबी बीमारी की रोकथाम के लिए नई पहल की है। इसको लेकर डॉ. तारिक ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पहले मरीजों को दो साल तक इंजेक्शन और दवाइयां लेनी पड़ती थी। अब सिर्फ छह से नौ महीने में टीबी से ग्रसित रोगियों को ठीक किया जा सकता है। नई दवा योजना बीपीएएल रेजिमेन आई है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने हाल ही में एक मीडिया संस्थान की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए जाने का भी जिक्र किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...