महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टीबी बीमारी से गंभीर मरीजों को बहुत जल्द भर्ती कर स्वस्थ्य किया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में आठ बेड का मल्टी ड्रग्स रजिस्टेंस वार्ड संचालित होगा। स्वास्थ्य प्रशासन की सख्ती पर जिला क्षयरोग विभाग हरकत में आ गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले महराजगंज अभियान के तहत 18 दिसंबर के अंक में एमडीआर टीबी मरीजों को भर्ती करने की हो व्यवस्था शीर्षक से इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। असर रहा कि स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। जिले में चार हजार टीबी मरीज पंजीकृत हैं। नियमित दवा नहीं लेने पर इनमें 112 टीबी मरीज एमडीआर श्रेणी में चले गए हैं। बीमारी से गंभीर इन मरीजों को भर्ती कर इलाज देने की जरूरत है। लेकिन इन्हें भर्ती करने की सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य प्रशासन ने जिला क्षय र...