शामली, मई 30 -- टीबी की बीमारी से ग्रस्त ईंट भट्ठा मजदूर की सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय नईम अपनी पत्नी व पांच बच्चों के साथ लोनी में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे नईम की पत्नी अपने पति को लेकर स्थानीय सीएचसी में पहुंची तथा कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। नईम की पत्नी ने बताया कि उसके पति को टीबी थी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। तबीयत खराब होने पर वह अपने पति को लेकर यहां आई थी। उधर, सीएचसी के डॉ. विकास बरनवाल ने बताया कि मृतक को गंभीर टीबी की बीमारी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...