गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए किए जा रहे सभी दावों को कोरा दिखावा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम धूल-मिट्टी साफ न करके न केवल प्रदूषण का स्तर बढ़ने दे रहा है, बल्कि सरकारी अस्पताल के टीबी मरीजों का मर्ज भी बढ़ा रहा है। पंकज डावर ने कहा कि निगम अधिकारी मिशन प्रदूषण मुक्त-स्वच्छ गुरुग्राम के नाम पर एंटी स्मॉग गन और विशेष सफाई अभियान चलाने का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने पुराने गुरुग्राम की सड़कों की स्थिति पर सवाल उठाया। डावर ने विशेष रूप से सेक्टर-10 स्थित सरकारी अस्पताल के टीबी सेंटर के पास की मुख्य सड़क का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां सड़क पर और उसके किनारे काफी धूल-मिट्टी जमीं...