गाज़ियाबाद, अप्रैल 16 -- गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत रेडक्रास सोसाइटी ने बुधवार को विशेष सेवा दिवस मनाया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गौवंश की हरा चारा सेवा की और 41 टीबी रोगियों को पुष्टाहार का वितरण किया। सोसाइटी ने नन्दी पार्क में लगभग 500 नंदियों को हरा चारा खिलाया। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को अल्पाहार कराया और महिला कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए। इसके अलावा जिला अस्पताल में डॉ दिनेश वलिंगा व डॉ शील वर्मा एवं इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के सौजन्य से 41 क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की गई। इस मौके पर सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...