गंगापार, नवम्बर 28 -- प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अन्तर्गत सीएसआर पहल के तहत टीबी-मुक्त भारत मिशन के तहत टीबी रोगियों को पोषण पैकेट शुक्रवार को वितरित किया गया।कंपनी द्वारा संचालित यह पहल टीबी से जूझ रहे मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और पोषण सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक सिंह, पीपीजीसीएल के मुख्य ओएम एंड सर्विसेज संजय भार्गव, सीएसआर प्रमुख गीतांजलि त्रिपाठी, डॉ. गांधी और डॉ. भारती, सीएसआर टीम की ओर से सुश्री रश्मि मिश्रा सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही। पीपीजीसीएल प्रबंधन ने सभी स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से यह सेवा-कार्य और अधिक प्रभावी बन पाया है।कंपनी द्वारा वर्तमान में 100 टीबी रोगियों को मास...