चाईबासा, अक्टूबर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर चाईबासा अंतर्गत घाघरी गॉव में ग्रामीणों के साथ टीबी जागरूकता एवं टीबी मुक्त भारत अभियान से संबंधित एक बैठक किया गया। इसमें टीबी के लक्षण, टीबी की निःशुल्क जांच एवं दवा, निक्षय पोषण योजना, एंव टीबी से बचाव और उन्मूलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भीषण नारायण एसडीपीएस द्वारा बताया गया कि अगर किसी को भी टीबी लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर अपना जांच करवाना है। जांच में टीबी निकलता है तो 6 माह तक दावा खानी है और साथ में परिवार वालो को भी जांच करवानी है। परिवार वाले को जांच में टीबी नही निकलता है तो उनका एक्स-रे करवाना है। एक्सरे में भी टीबी नहीं निकलता है तो उनको खून का जांच करना है। खून में टीबी इंफैक्शन निकलता है तो उनको 12 सप्...