संभल, जनवरी 27 -- टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को जिला अस्पताल के कर्मचारियों और अस्पताल पहुंचे लोगों को इस अभियान की सफलता के लिए शपथ दिलाई गई। सीएमएस ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग करें। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद को टीबी मुक्त बनाने की कवायद स्वास्थ्य महकमा कर रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों को टीबी मुक्त अभियान के तहत सीएमएस डॉ. राजेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीबी ग्रसित रोगियों और उनके परिवारों को उत्तम सेवाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इस दौरान जिला अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...