गढ़वा, जुलाई 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के नरही और कोलझिंकी पंचायत सचिवालयों में स्वास्थ्य विभाग के टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पंचायत टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। मौके पर टीबी मुक्त पंचायत बनाने पर जोर दिया गया। यह बैठक अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी के निर्देश पर की गई। नरही पंचायत भवन में बैठक की अध्यक्षता मुखिया मनोज कुमार ठाकुर और कोलझिकी पंचायत में मुखिया अजय प्रसाद ने की। बैठक का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर तक सशक्त बनाना था। बैठक में टीबी विभाग के एसटीएस सुनील कुमार ने यक्ष्मा उन्मूलन अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीबी मरीजों को मुफ्त जांच और दवा के साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में अब एक हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे जो पहले 500 रुपये थी। साथ ही यह निर्णय लिया गया...