हापुड़, दिसम्बर 17 -- खंड विकास कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और ग्राम सचिवों को ग्राम पंचायत टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षत में अयोजित किए गए प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग से आए जिला छय रोग अधिकारी डाक्टर राजेश कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सरकार की ओर से टीबी बीमारी को लेकर काफी जागरुक है। ग्राम पंचाययत को टीबी मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत के लिए पांच मानकों में पहला मानक पूरा करना अनिवार्य है। जिसमें प्रति हजार आबादी पर 30 मरीजों की जांच, प्रति हजार आबादी पर एक मरीज पंजीकरण होने पर, पिछले वर्ष चिन्हित 85 फीसदी टीबी मरीज ठीक हो चुके हो...