गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- - फरवरी माह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में टीबी मरीजों की खोज के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में टीबी रोगियों की खोज के लिए 100 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत फरवरी माह से की जाएगी। हालांकि क्षय रोग उन्मूलन के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग का कार्य लगातार जारी है। इसके चलते जनपद में 15 हजार से ज्यादा रोगी उपचाराधीन है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक ती ओर से सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। इसके मुताबिक 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान फरवरी माह से चलाया जाएगा। इसमें टीबी हेतु जोखिम वाली जनसंख्या में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले, कुपोषित, टीबी के पुराने रोगी, टीबी रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज रोगी, एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, शराब एवं न...