लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, संवाददाता। राजधानी में अब टीबी मरीज पहचान अ​भियान जून तक चलेगा। ग्राम पंचायत में टीमें जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और जांच करेंगी। सभी सीएचसी प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जून तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अ​भियान चलाकर टीबी के छिपे हुए मरीजों को खोजा जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाना है। लखनऊ में टीबी रोगी खोजो व पहचान करने के लिए 100 दिन का अ​भियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया गया था। इसमें टीबी के छिपे हुए मरीजों को खोजकर उनकी दवा शुरू करानी थी। भारत सरकार ने अब अ​भियान को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ की 204 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को मिला है। यह अ​भियान अब 30 जून तक चलेगा। इसमें सभी सीएचसी प्रभारि...