गढ़वा, नवम्बर 18 -- हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र के मझिगावां गांव स्थित आजाद नगर टोला में सोमवार रात एक युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। टोले के रहने वाले 32 वर्षीय दिलीप कुमार शर्मा टीबी का मरीज था। परिजनों के अनुसार दिलीप पिछले छह महीनों से टीबी से पीड़ित था। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की सुबह उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए गढ़वा ले गए। वहां भी हालत लगातार नाजुक होती चली गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसे परिजन किसी बड़े अस्पताल में नहीं ले जा सके। मजबूरी में सोमवार की शाम उसे वापस घर लाया गया। देर रात दिलीप ने अंतिम सांस ली। दिलीप अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार सुबह सोन नदी के श्रीनगर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। ...