लखनऊ, जून 26 -- इटौंजा के टीबी मरीज और चौक की युवती को कोरोना निकला है। टीबी मरीज को केजीएमयू में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। युवती होम आइसोलेशन में है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक इटौंजा निवासी बुजुर्ग (62) को टीबी की समस्या है। तीन दिन पहले उनको खांसी, जुकाम की समस्या थी। परिवारीजनों ने डॉक्टर की सलाह पर कोविड की जांच करवाई। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज को केजीएमयू के टीबी रोग विभाग में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। इसके अलावा चौक की युवती (20) को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। युवती होम आइसोलेशन में है। सीएमओ कार्यालय से दोनों मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं बताई गई है। जिले में अब तक 72 कोविड मरीज मिल चुके हैं, जबकि 20 कोविड मरीज सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...