अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग और जेके सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 500 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। सीएचसी जवां पर आयोजित कार्यक्रम में 200 टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह और जवां चेयरमैन प्रतिनिधि पिंटू सूर्यवंशी मौजूद रहे। उन्होंने इसे समाज सेवा की मिसाल बताते हुए नियमित दवा सेवन और पोषण के महत्व पर जोर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज में 300 रोगियों को पोषण पोटली दी गई, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को आहार, दवा और समय-समय पर जांच की अनिवार्यता समझाई। जेके सीमेंट के यूनिट हेड विवेक शर्मा और एचआर प्रमुख भूपाल सिंह शेखावत ने कहा कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ्य संरक्षण में निरंतर योगदान दे रही है। सीएचसी जव...