गंगापार, अप्रैल 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ द्वारा सोमवार को क्षेत्र के टीबी (क्षय रोग) से ग्रसित मरीजों के लिए पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार लाना और उनके उपचार को प्रभावी बनाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने करीब 35 मरीजों को पोषण आहार वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. अनूप सिंह, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर डीपी सिंह, हेमराज वर्मा, राम सिंह व अजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...