हाथरस, जून 4 -- फोटो:44-जिला क्षय रोग केंद्र पर मंगलवार को टीबी के मरीजों को पुष्टहार देते सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह व समाजसेवी। टीबी मरीजों को भेंट की पुष्टाहार टोकरी हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय रोग केंद्र पर मंगलवार को टीबी मरीजों को पुष्टार वितरण स्वापो संस्था के बैनर तले विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के संरक्षक स्काई कृष्ण अरोड़ा (काके बाबू) के संरक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह, बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय आनंद, WHO सलाहकार डॉ. सुल्ताना अंसार, डीपीसी अजीम, डीपीपीएमसी मनोज उपाध्याय, डीपीटीसी विशाल पाठक, एसटीएस असफाक, एसटीएलएस हरिओम, डीईओ नीरज सक्सेना एवं ...