गाज़ियाबाद, अगस्त 27 -- गाजियाबाद। रेडक्रॉस सोसाइटी और इनरव्हील क्लब ने गुरुवार को 60 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया। डूंडाहेड़ा के 50 बेड अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की गाजियाबाद ग्रेटर, कौशांबी और गोल्फलिंक इकाइयों ने अपनी भागीदारी दी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसीपी प्रिया श्रीपाल कहा कि पौष्टिक भोजन लेने से दवा का असर ज्यादा होता है। कार्यक्रम में सीएमएस डा. अतुल आनंद के अलावा सुभाष गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, तान्या गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...